राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बीजेपी एससी मोर्चा ने एससी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाने पर जताई खुशी

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम में 5 गुना बढ़ोतरी करने पर खुशी जताई है. इससे पहले यह राशि 1100 करोड़ थी, जो अब 6000 करोड़ प्रतिवर्ष होगी.

SC Scholarship, BJP SC Morcha
बीजेपी एससी मोर्चा ने एससी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाने पर जताई खुशी

By

Published : Jan 4, 2021, 11:32 PM IST

अलवर.अनुसूचित जाति मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम में 5 गुना बढ़ोतरी करने पर खुशी जताई है. इससे पहले यह राशि 1100 करोड़ थी, जो अब 6000 करोड़ प्रतिवर्ष होगी. इस योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा लाभार्थी के खाते में दिया जाएगा.

बीजेपी एससी मोर्चा ने एससी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाने पर जताई खुशी

सोमवार को भाजपा कार्यालय में एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर बने सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल सोनालिया, जिला अध्यक्ष जय भगवान जाटव और पूर्व जिला अध्यक्ष मदन गोपाल ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के इस कदम को अनुसूचित जनजाति के लिए उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नीम का पत्थर बताया.

उन्होंने बताया कि इस योजना का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए जल्दी सरकार एवं भाजपा द्वारा कैंप लगाए जाएंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार का योगदान 60 प्रतिशत तक रहने वाला है. यह योजना उन गरीब अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है, जो दसवीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते थे.

पढ़ें-करौली: ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के आकलन के लिए निर्देश जारी

उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार अनुसूचित जाति वर्ग का विशेष ध्यान रख रही है. राज्य सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को चुनने के लिए सत्यापन करेगी. किताबों का खर्चा हॉस्टल फॉर स्टडी टूर का खर्चा इस योजना के अंतर्गत दिया जाएगा. केंद्र सरकार की इस योजना से अगले 5 वर्षों में चार करोड़ अनुसूचित वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details