राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भिवाड़ी : बिना अनुमति दुकान खोलने पर व्यापारियों का काटा चालान...आगे भी कार्रवाई की चेतावनी

लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों का चालान किया गया. बीते दिनों केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने के अतिरिक्त बाकी सभी को बंद रखने का आदेश दिया गया था. इसके बाद भी आदेश की अनदेखी करते हुए कई व्यापारियों ने नियम के विरुद्ध दुकानें खोली रखीं जिसपर जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए कार्रवाई की.

Merchants invoice on opening shop without permission
बिना अनुमति दुकान खोलने पर व्यापारियों का चालान

By

Published : Aug 18, 2020, 2:46 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).बीते दिनों जिला कलेक्टर ने व्यापरियों और उद्योगपतियों के साथ संयुक्त बैठक की थी. इसमें निर्णय लिया गया था कि 6 अगस्त से 19 अगस्त तक अतिआवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोली जाएंगी. इसके अतिरिक्त सभी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. लेकिन कई दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे थे.

बिना अनुमति दुकान खोलने पर व्यापारियों का चालान

शिकायत पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बाजारों में गश्त की तो देखा गया कि कई दुकानदारों ने जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करते हुए आधा शटर कर दुकानें खोली हुईं थीं. उन सभी के खिलाफ संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया.

यह भी पढ़ें:अलवर: लॉकडाउन एरिया में गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के रोजाना काटे जा रहे चालान

तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया ने बताया कि सुबह 7 से 11 के बीच कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामान की खरीद के लिए दुकानें खोलने की छूट दी गई है, लेकिन उसमें भी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. पिछले तीन-चार दिन से शिकायत मिलने के बाद देखा गया तो बगैर अनुमति के दुकानें खोली जा रहीं हैं. दुकानदार कंटेमेंट जोन की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन वे बाज नहीं आए. इसके बाद सख्ती करते हुए कई दुकानदारों के चालान काटे गए और दोबारा नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत चालान कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details