राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकारी कॉलेज में मिलेगा कोचिंग क्लासेस का लाभ...हिस्ट्री के साथ सिखाया जाएगा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट - कोचिंग क्लासेस

जिले के सरकारी कॉलेज में छात्रों को कोचिंग क्लासेस का फायदा मिलेगा. 15 जुलाई से आरआर कॉलेज में कोचिंग क्लासेस शुरु होंगी, जिनमें छात्रों को जनरल नॉलेज, हिस्ट्री सहित पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की क्लासेस दी जाएंगी.

आरआर कॉलेज, अलवर

By

Published : Jun 29, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 3:50 PM IST

अलवर. जिले के आरआर कॉलेज में छात्रों को पढ़ाई के साथ कोचिंग क्लासेस का भी फायदा मिलेगा. 15 जुलाई से कॉलेज में प्रतियोगिता दक्षता कक्षाएं शुरू हो रही हैं. इन कक्षाओं में छात्रों को जनरल नॉलेज, हिस्ट्री सहित पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की क्लासेस दी जाएंगी. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि गांव एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले युवाओं को इन कक्षाओं से खासा फायदा होगा.

अलवर के आरआर कॉलेज में शुरू होगी प्रतियोगिता दक्षता कक्षाएं, युवाओं का होगा डेवलपमेंट

आरआर कॉलेज की प्राचार्य विमलेश गुप्ता ने बताया कि 1 जुलाई से कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. तो वहीं छात्रों को कक्षाओं के साथ प्रतियोगिता दक्षता क्लासेस का भी फायदा मिलेगा. यह कक्षाएं 15 जुलाई से कॉलेज कैंपस में शुरू होंगी. इन कक्षाओं के माध्यम से कॉलेज में आने वाले छात्रों को जीके, रीजनिंग, मैथ, इतिहास, विज्ञान एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों में नई जोश एवं ऊर्जा भरी जाती है. जिससे उनके मन में सभी तरह के डर दूर हो सके. इन कक्षाओं की शुरुआत तय टाइम टेबल से होगी. इनमें कोई भी स्टूडेंट प्रवेश ले सकता है. उसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि यह कक्षाएं पूरी तरीके से निशुल्क होंगी.

छात्रों की संख्या के आधार पर सेक्शन बनाए जाएंगे. अगर छात्रों की संख्या ज्यादा है, तो उनको दो कक्षाओं में बांटा जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर इन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भी कॉलेज प्रशासन द्वारा इस तरह की कक्षाएं चलाई गई थी. उसका खासा फायदा देखने को मिला था. ऐसे में इस बार कॉलेज प्रशासन को इन कक्षाओं में छात्रों का बेहतर रिस्पांस मिलने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 29, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details