अलवर. जिले में कोरोना का आंकड़ा 16 हजार के आस पास पहुंच चुका है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी अलवर में है. अलवर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश के 11 जिलों में नो मास्क, नो एंट्री अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत प्रशासन की तरफ से एक करोड़ मास्क बांटे जाएंगे. दूसरी तरफ 31 अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. 9 अक्टूबर को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी वार्डों में वार्ड सभा का आयोजन होगा. 10 अक्टूबर को व्यापार मंडल की तरफ से विभिन्न बाजारों में मास्क बांटे जाएंगे. 11 अक्टूबर को शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी.
12 अक्टूबर को नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज किया जाएगा. 13 अक्टूबर को नगर परिषद क्षेत्र में शहर के प्रत्येक घर पर कोरोना का स्टीकर और पोस्टर लगाएगा. 14 अक्टूबर को शहर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा. 15 अक्टूबर को स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा पूर्णा जागरूकता पर गायन किया जाएगा. 16 अक्टूबर को मार्च पोस्टर निकाल कर कोरोना के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. 17 अक्टूबर को एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी. 18 अक्टूबर को स्काउट गाइड छात्रों की तरफ से जागरूकता रैली निकाली जाएगी. 19 अक्टूबर को नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर का कार्य किया जाएगा.