राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Agniveer: अलवर में सेना भर्ती 10 सितंबर से, 68 हजार होंगे शामिल - Agniveer recruitment venue in Alwar

अलवर में 10 से 24 सितंबर तक अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती (Army Bharti from 10th to 24th September) होगी. इस भर्ती में अलवर, धौलपुर और भरतपुर के करीब 68 हजार युवा शामिल होंगे. सेना भर्ती का आयोजन मीणापुरा स्थित आरएसी ग्राउंड में किया जाएगा.

Army Bharti from 10th to 24th September in Alwar, 68 thousand aspirants to take part
अग्निवीर भर्ती: अलवर में 10 से 24 सितंबर तक होगी सेना भर्ती, 68 हजार युवा होंगे शामिल

By

Published : Aug 4, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 11:27 PM IST

अलवर. शहर के मीणापुरा स्थित आरएसी ग्राउंड में 10 से 24 सितंबर तक सेना भर्ती (Army Bharti from 10th to 24th September) होगी. इसमें अलवर, भरतपुर व धौलपुर जिले के करीब 68 हजार युवा इस भर्ती में शामिल होंगे. सेना भर्ती की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में गुरुवार को जिला प्रशासन, पुलिस व सेना के अधिकारियों की बैठक हुई.

अलवर में कोरोना के चलते दो साल से सेना भर्ती नहीं हो पाई थी. सेना की तरफ से अग्नीपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती करने का फैसला लिया जिसका पूरे देश में विरोध हुआ. लंबे हंगामे के बाद अग्निपथ योजना के तहत अलवर में सेना भर्ती प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो रही है. इस भर्ती में अलवर के अलावा भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर सहित अन्य जिलों के भी युवा शामिल होते है. भर्ती के लिए दौड़ फिर फिजिकल टेस्ट व मेडिकल जांच पड़ताल व अंत में लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है.

पढ़ें:Agnipath Scheme : सेना भर्ती प्रक्रिया से पहले सेना के अधिकारी कर रहे युवाओं को जागरूक

पहले सेना भर्ती शहर के बीचों बीच स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होती थी. लेकिन अब सेना भर्ती के स्थल में बदलाव किया गया है. अब सेना भर्ती मीणापुरा स्थित आरएसी के ग्राउंड पर (Agniveer recruitment venue in Alwar) होगी. इसके लिए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए सेना भर्ती की सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए. सेना की तरफ से भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी. अलवर की सेना भर्ती में अभी तक करीब 68 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें अकेले अलवर जिले से 34 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसी तरह से भरतपुर, धौलपुर जिले से भी बड़ी संख्या में युवाओं ने भर्ती में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Last Updated : Aug 4, 2022, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details