अलवर. जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता के आदेश पर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (Alwar SHO and head constable suspended) ने अलवर कोतवाली प्रभारी महेश शर्मा व हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद को निलंबित कर दिया है. इन लोगों पर बदमाश को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस मुख्यालय स्थित एडिशनल एसपी को दी गई है.
अलवर शहर कोतवाली पुलिस ने 10 जुलाई को क्रेटा गाड़ी में आए दो बदमाशों को पकड़ा था. लेकिन 50 लाख रुपए लेकर बदमाशों को छोड़ दिया. उसके बाद नकदी को खुर्द बुर्द कर दिया. इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली. इसके बाद प्राथमिक जांच पड़ताल के आधार पर आईजी उमेश दत्ता ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को प्रभारी व हेड कांस्टेबल को निलंबित करने के निर्देश दिए.