राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के रेस्टोरेंट में चल रहा था देह व्यापार, पीटा एक्ट की कार्रवाई में एक महिला समेत चार लोग अरेस्ट

अलवर शहर में रविवार को देह व्यापार के चलते पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में दबिश देकर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

अलवर पुलिस, Alwar Police

By

Published : Oct 20, 2019, 9:00 PM IST

अलवर. शहर की एनईबी थाना पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए वेश्यावृत्ति के जुर्म में एक महिला सहित चार लोगों को पकड़ा है. मुखबिर की सूचना के बाद रविवार को अलवर शहर में डीएसपी नरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्ली पार्क रेस्टोरेंट में दबिश दी.

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला के साथ एक संदिग्ध हालत में युवक, दलाल और होटल संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी होटल संचालक 60 फीट रोड आजाद नगर निवासी वीर सिंह जाट, दलाल सतीश कुमार आहूजा दिल्ली दरवाजा निवासी, वेश्यावृत्ति करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि होटल में मिले एक संदिग्ध ग्राहक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें. दो बेटियों को गोली मारने के बाद पिता ने खुद को भी गोली मार की आत्महत्या

डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से दीपावली के त्यौहार को देखते हुए होटल और रेस्टोरेंट में देह व्यापार और वेश्यावृत्ति की सूचना मिल रही थी. उसके बाद रविवार को फर्जी ग्राहक भेजकर चिल्ली पार रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने वेश्यावृत्ति करने के आरोप में एक महिला दलाल और होटल संचालक और दलाल को गिरफ्तार किया है जबकि एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें.राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट वृद्धि के विरोध में 23 अक्टूबर को 23 जिलों में बंद का ऐलान

उन्होंने बताया कि दलाल युवकों को लड़कियों की सप्लाई करने का काम करता है और लड़कियों को लाने की व्यवस्था भी करता है. वहीं, होटल संचालक की ओर से अवैध रूप से इस कारोबार को संरक्षण दिया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details