अलवर.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने इन दोनों चोरों से एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कितनी बाइक चोरी की है. पूछताछ में और भी चोरी की बाइक का खुलासा होने की संभावना है. शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि इन शातिर वाहन चोरों में एक का नाम रवि पुत्र अजय शर्मा है, जो शहर का ही रहने वाला है, जबकि दूसरा राम प्रसाद यादव रामगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. इनसे एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
यह स्कूटी एक महिला बैंक कर्मी की है, जो आर्य नगर एसबीआई बैंक में कार्य करती है और दिसंबर माह में बैंक के बाहर खड़ी करके गई थी, जो वापस आई तो चोरी हो गई थी. दूसरी वारदात भी दिसंबर माह की है, जिसमें नंगली सर्किल से यह चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को बरामद कर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.