अलवर. सांसद महंत बालक नाथ ने शुक्रवार को अलवर शहर में जलापूर्ति की समस्याओं को जल्दी समाधान करने के लिए जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान बालक नाथ ने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार जल पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है. इस अनुसार जलदाय विभाग के अधिकारियों को यह पुण्य का कार्य अच्छे से निभाना चाहिए.
सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि पेयजल संकट के कारण आमजन त्राहि-त्राहि कर रहा है. शहर में जलापूर्ति नहीं होने के कारण विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पूरा शहर पेयजल समस्या से पीड़ित है. केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित जल जीवन मिशन योजना एवं अमृत जल योजना से हर तरह मदद की जा रही है और जो अमृत जल योजना के कनेक्शन होने बाकी हैं, उनको भी जल्द करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिससे आमजन को पानी की समस्या से राहत मिल सके.
उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक पेयजल समस्या का समाधान करते हुए हर घर तक पानी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. कोरोना काल में यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हमें आमजन के दुख को समझ कर आगे बढ़ना चाहिए और उनकी परेशानियों को हल करने का यथासंभव प्रयास करना चाहिए. गर्मी के समय पेयजल समस्या और विकट रूप से बढ़ेगी. जनता को राहत पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी पूर्वक राहत पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.
पढ़ें-PCC चीफ डोटासरा और मंत्री कल्ला का बीकानेर दौरा आज
बता दें कि आए दिन जलदाय विभाग कार्यालय पर आमजन के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आए दिन पानी की समस्या को लेकर जाम लगाए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के पार्षद पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हुए भी दिखाई दिए. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि पानी की समस्या शहर में कितना बड़ा मुद्दा है. इसलिए अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने गर्मी शुरू होने से पहले ही पानी की समस्या को किस प्रकार दूर किया जाए, इस विषय को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों से वार्तालाप की.