राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेयजल समस्या को लेकर अलवर सांसद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, कार्यालय पर की जनसुनवाई - अलवर में पेयजल समस्या

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने शुक्रवार को जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल समस्या के जल्दी समाधान के निर्देश दिए. बाबा बालकनाथ ने आर्यनगर स्थित सांसद कार्यालय में जनसुनाई भी की, जिसमें परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

MP Balaknath public hearing, MP Balaknath meeting
पेयजल समस्या को लेकर अलवर सांसद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Apr 3, 2021, 7:16 AM IST

अलवर. सांसद महंत बालक नाथ ने शुक्रवार को अलवर शहर में जलापूर्ति की समस्याओं को जल्दी समाधान करने के लिए जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान बालक नाथ ने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार जल पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है. इस अनुसार जलदाय विभाग के अधिकारियों को यह पुण्य का कार्य अच्छे से निभाना चाहिए.

पेयजल समस्या को लेकर अलवर सांसद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि पेयजल संकट के कारण आमजन त्राहि-त्राहि कर रहा है. शहर में जलापूर्ति नहीं होने के कारण विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पूरा शहर पेयजल समस्या से पीड़ित है. केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित जल जीवन मिशन योजना एवं अमृत जल योजना से हर तरह मदद की जा रही है और जो अमृत जल योजना के कनेक्शन होने बाकी हैं, उनको भी जल्द करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिससे आमजन को पानी की समस्या से राहत मिल सके.

उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक पेयजल समस्या का समाधान करते हुए हर घर तक पानी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. कोरोना काल में यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हमें आमजन के दुख को समझ कर आगे बढ़ना चाहिए और उनकी परेशानियों को हल करने का यथासंभव प्रयास करना चाहिए. गर्मी के समय पेयजल समस्या और विकट रूप से बढ़ेगी. जनता को राहत पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी पूर्वक राहत पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.

पढ़ें-PCC चीफ डोटासरा और मंत्री कल्ला का बीकानेर दौरा आज

बता दें कि आए दिन जलदाय विभाग कार्यालय पर आमजन के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आए दिन पानी की समस्या को लेकर जाम लगाए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के पार्षद पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हुए भी दिखाई दिए. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि पानी की समस्या शहर में कितना बड़ा मुद्दा है. इसलिए अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने गर्मी शुरू होने से पहले ही पानी की समस्या को किस प्रकार दूर किया जाए, इस विषय को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों से वार्तालाप की.

सांसद बाबा बालकनाथ ने की जनसुनवाई, निस्तारण के दिए निर्देश

आर्य नगर स्थित सांसद कार्यालय पर सांसद बालक नाथ ने शुक्रवार शाम जनसुनवाई की. जन सुनवाई के दौरान काफी संख्या में लोग अपनी-अपनी परिवेदनाओं को लेकर उनके समक्ष पहुंचे और उनको समस्याओं से अवगत कराया गया. जन सुनवाई के दौरान अलवर की जनता ने पानी, बिजली, रोड लाइट से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे. जहां सांसद के द्वारा उनकी समस्या को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन पर वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण कराया.

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने बताया कि जनसुनवाई में सबसे ज्यादा पानी की समस्या आई. लोगों ने बताया कि अलवर शहर में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है और पानी की समस्या ने विकराल रूप ले रखा है. इस पर जलदाय विभाग के कार्यालय में जलदाय विभाग के अधिकारियों की भी सांसद द्वारा बैठक ली गई थी और पानी की समस्या को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि अलवर शहर में जब तक पानी की समस्या दुरुस्त नहीं हो सकती. जब तक बाहर से नहर लाने की व्यवस्था नहीं की जाती. इसलिए केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सी योजना चलाई गई हैं, जिससे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर शहर व गांव गांव ढाणी ढाणी तक पानी पहुंचे. सांसद ने कहा कि पानी की समस्या को दुरुस्त के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पानी की समस्या को दूर करने के लिए सूचना चाहिए और पूर्व में जब भाजपा की सरकार थी तो बहुत सी योजनाएं चालू की गई थी. उन्हें लागू करना चाहिए. वहीं सांसद ने कहा कि कोरोना का जो टीका लगाया जा रहा है, उसको अवश्य लगवाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details