राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर जिला कलेक्टर ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अलवर में रविवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता है.

Rajasthan News,  Alwar news
अलवर जिला कलेक्टर

By

Published : Feb 1, 2021, 4:37 AM IST

अलवर.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और अलवर ट्रेडर्स ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित साइकिल रैली को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहाड़िया ने कहा कि अलवर को स्वच्छ एवं हरित बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना होगा कि वह कम से कम प्रदूषण करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाए.

जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता है. आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं हरित भविष्य प्रदान करने के लिए हम सभी को आगे बढ़ कर वातावरण को शुद्ध रखना होगा. इसके लिए साइकिल का साधन प्रदूषण हीन और स्वास्थ्य वर्धक है. उन्होंने कहा कि अलवर एनसीआर क्षेत्र में आने के कारण एनजीटी के प्रदूषण रोकने के नियमों के अधीन है. इसलिए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से एनजीटी के सभी मापदंडों को पूरा करने का प्रयास टास्क फोर्स के माध्यम से किया जा रहा है.

अलवर में भाजयुमो ने बेरोजगारी भत्ते और शुभ शक्ति योजना को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अलवर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रविवार को नगली सर्किल पर बेरोजगारी भत्ते व रोजगार और शुभ शक्ति योजना को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अलवर में भाजयुमो का प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार से बेरोजगारी भत्ते की मांग करते नंगली सर्किल से लेकर कंपनी बाग सरस्वती मंदिर तक नारियल हाथों में लेकर दंडोति लगाई. साथ ही सरकार की सद्बुद्धि के लिए सरस्वती माता को ज्ञापन दिया.

पढ़ें-नगर परिषद की बैठक में हंगामा...कोरम पूरा किए बिना सभापति ने 8 प्रस्ताव किए पास, बहिष्कार करते रहे कांग्रेसी पार्षद

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह ने बताया कि गहलोत सरकार ने अपने चुनावी वादों में घोषणा की थी कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने अब तक ना तो युवाओं को रोजगार दिया है ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि जल्द ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की जाए और बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. इसके अलावा जो शुभ शक्ति योजना पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई थी, उसका भी लाभ आम जनता को दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details