अलवर. जिले सहित प्रदेशभर में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. आगामी हालातों को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत अलवर सहित देशभर में सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं.
अलवर को राजस्थान का सिंह द्वार कहा जाता है. अलवर जिले की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश लगती है. जिले की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात है. जिले से बाहर जाने वाले और जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है. सभी को शरीर के तापमान चेक करने की मशीन दी हुई है. वहीं बंद के दौरान सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप रहेंगी. लोग अपने घरों में रहे इसलिए सभी जगह पर पुलिस तैनात रहेगी.