अलवर.एसीबी टीम ने टपूकड़ा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए विद्युत निगम के हुसेपुर जीएसएस पर (Alwar ACB arrested the helper) हेल्पर सेकंड के पद पर कार्यरत रवि कुमार को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसने बिजली के बिल की राशि कम कराने व बिजली का मीटर बदलने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को वसीम अकरम निवासी टपूकड़ा ने शिकायत दी थी. इस शिकायत में बताया था कि टपूकड़ा क्षेत्र के हुसेपुर जीएसएस पर तैनात रवि कुमार ने बिजली का बिल कम कराने व बिजली का मीटर नया लगवाने की एवज में 14 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. एसीबी की टीम ने मामला दर्ज करके शिकायत का सत्यापन कराया. रवि कुमार से फोन पर बातचीत की गई. इस दौरान रवि कुमार ने 11 हजार रुपए में काम करवाने की बात कही. रवि कुमार ने वसीम को बुधवार को चोपानकी थाने के पास बोदा मार्केट में सड़क पर बुलाया. वसीम ने रवि कुमार को रुपए दे दिए. उसके बाद वसीम के इशारे पर वहां मौजूद एसीबी की टीम ने रवि कुमार को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया.