राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सेंट्रल जेल में बंदियों से वसूली मामले में सामने आ सकते हैं कई बड़े नाम, ACB को फोन रिकॉर्डिंग में मिले अहम सबूत

सेंट्रल जेल में बंदियों से अवैध वसूली मामले में सात आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है. वहीं दो अन्य आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है. इस मामले आरोपियों की फोन रिकॉर्डिंग में अहम सूबत सामने आए हैं.

illegal recovery from prisoners in central jail

By

Published : Jul 31, 2019, 11:36 PM IST

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा 19 जुलाई को अजमेर सेंट्रल जेल में दबिश देकर अवैध वसूली के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया गया था. इस दौरान जेल के चार कर्मियों और तीन कैदियों के साथ अन्य दो को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपियों का बुधवार को जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाकर एसीबी कोर्ट में पेश किया गया.

अजमेर सेंट्रल जेल में बंदियों से वसूली मामले में सामने आ सकते हैं कई बड़े नाम

पेशी के दौरान कोर्ट ने पकड़े गए सात आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का फैसला सुनाया है. वहीं बाद में पकड़े गए कैदी शैतान सिंह और रामेश्वर को 2 दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है. एसीबी के सीआई पारसमल मीणा ने बताया कि पकड़े गए सात आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है. वहीं बाद में पकड़े गए दोनों कैदियों से पूछताछ बाकी है. जिसके लिए दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें-कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला, सोमवार को हुए थे लापता

पारसमल मीणा ने बताया कि आरोपियों की फोन रिकॉर्डिंग में सामने आया है कि इस पूरे मामले में जेल प्रशासन की लिप्तता है. क्योंकि आरोपी रिकॉर्डिंग में अधिकारियों को पैसे का हिस्सा देने की बात कर रहे हैं. वहीं मीणा ने बताया कि जल्द ही उन अधिकारियों के नामों का भी खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details