अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा 19 जुलाई को अजमेर सेंट्रल जेल में दबिश देकर अवैध वसूली के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया गया था. इस दौरान जेल के चार कर्मियों और तीन कैदियों के साथ अन्य दो को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपियों का बुधवार को जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाकर एसीबी कोर्ट में पेश किया गया.
पेशी के दौरान कोर्ट ने पकड़े गए सात आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का फैसला सुनाया है. वहीं बाद में पकड़े गए कैदी शैतान सिंह और रामेश्वर को 2 दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है. एसीबी के सीआई पारसमल मीणा ने बताया कि पकड़े गए सात आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है. वहीं बाद में पकड़े गए दोनों कैदियों से पूछताछ बाकी है. जिसके लिए दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.