राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: अवैध हथियार के साथ एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने रविवार को अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाश के पास से जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एनईबी थाने का हिस्ट्रीसीटर है, जिसके ऊपर विभिन्न धाराओं में 22 मुकदमे दर्ज हैं.

alwar news, अलवर खबर
अवैध हथियार सहित एक शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2020, 6:24 PM IST

अलवर.जिले के एनईबी थाना पुलिस ने रविवार को अवैध हथियार सहित एक शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल मिलाकर 22 मुकदमे दर्ज हैं और यह आरोपी एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है.

अवैध हथियार सहित एक शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

एनईबी थाने के थानाधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने पास देशी कट्टा लेकर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सूचना के अनुसार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया. फिर पुलिस कर्मियों ने भागकर आरोपी को दबोच लिया, जिसने अपना नाम महेश उर्फ मेसी निवासी दाउदपुर अलवर बताया है.

पढ़ें- वकीलों के समर्थन में पुलिसकर्मी की पिटाई, दिल्ली पहुंची राजस्थान की 'आग'

बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी महेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है.

पढ़ें- सोहना: मुख्य चौराहे की रेड लाइट हुई खराब, नहीं हो रहा समाधान

पुलिस ने बताया कि बदमाश अपने साथ देशी कट्टा लोगों में भय पैदा करने के लिए रखता है और फिर यह लोगों से मारपीट कर उन्हें धमकाकर पैसे की वसूली करता है. साथ ही जो व्यक्ति धमकाने के बाद भी पैसे नहीं देता है तो उसे बंदूक का डर दिखाकर पैसे ऐंठ लेता है. बता दें कि यह आरोपी चोरी करने के कई मामलों में भी कई बार पकड़ा जा चुका है और जेल भी जा चुका है. लेकिन फिर जेल से छूटने के बाद यह चोरी और गुंडागर्दी का काम करने लग जाता है, यह एक आदतन अपराधी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details