अलवर.जिले में शनिवार को कोरोना का ब्लास्ट हुआ. स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 591 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 243 अलवर शहर के लोग हैं, जबकि 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है. अब तक सबसे ज्यादा मरीज शनिवार को संक्रमित मिले. कोरोना के इन आंकड़ों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. तमाम प्रयासों के बाद संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ रहा है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजारों में पहुंच सकता है. दूसरी तरफ जिले में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है.
अलवर में अब तक 25 हजार 194 कुल पॉजिटिव मरीज मिल चुकी है. शनिवार को 591 नए मामले सामने आए हैं. कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटल के कुल 75 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक कुल 22 हजार 467 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में 30 मरीज आईसीयू में भर्ती है. इसके अलावा 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जिले 2433 मरीज होम कॉरेंटाइन हैं. जिले में कुल 85 लोगों की मौत हो चुकी है. तेजी से बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संक्रमित लोगों का इलाज भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उपचुनाव जीतना चाहती है: सतीश पूनिया