अलवर. शहर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह पर सोमवार को शहर के नवीन विद्यालय से संदेश यात्रा निकाली गई. इस दौरान करीब 4 हजार विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया. संदेश यात्रा रैली को श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान एसडीएम प्रथम रामचरण शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे. रैली में महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की भूमिका निभाई. बच्चें रैली में सबसे आगे रहे. हजारों की संख्या में बच्चें रैली के रूप में नवीन विद्यालय से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए नगर परिषद पहुंचे. रैली में बच्चों ने 'महात्मा गांधी जिंदाबाद' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा गांधी तेरा नाम रहेगा' जैसे अनेक नारे लगाए. नगर परिषद पहुंचने के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प अर्पित किए.