राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: नगर परिषद की ओर से सामान्य चिकित्सालय को भेंट किए गए 15 कूलर

अलवर नगर परिषद की ओर से सोमवार को शहर के पुराना सूचना केंद्र में सामान्य चिकित्सालय में मरीजों के लिए कूलर भेंट किए गए. इस दौरान श्रम राज्यमंत्री और नगर परिषद अध्यक्षा भी मौजूद रहीं. कूलर को सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ को सुपुर्द किया गया. इस प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.

अलवर की खबर, coolers given to general hospital
भेंट किए गए कूलर के साथ स्टाफ

By

Published : May 11, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:19 PM IST

अलवर.पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से तो हाहाकार मचा ही है. साथ ही भीषण गर्मी से भी लोग परेशान हैं. लॉकडाउन के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकाने भी बंद हैं.

इस बात को ध्यान में रखते हुए सोमवार को शहर के पुराना सूचना केंद्र में सामान्य चिकित्सालय में मरीजों के लिए 15 कूलर भेंट किए गए. जिससे मरीजों को इस भीषण गर्मी में किसी तरह की असुविधा न हो. इस दौरान श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता भी मौजूद रहीं.

पढ़ेंः अब सोशल मीडिया पर अपना 'दुख' व्यक्त नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि नगर परिषद की ओर से सामान्य चिकित्सालय में तेज गर्मी में कूलर भेंट करना एक अच्छा कदम है. क्योंकि गर्मी के दिनों में अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से सामान्य चिकित्सालय के लिए 15 कूलर भेंट स्वरूप दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि आगे की आवश्यकता पड़ने पर वो स्वयं अपने विधायक कोटे से भी कूलर भेंट करेंगे.

पढ़ें:Lockdown के दौरान फंसे लोगों को मिली राहत, राजस्थान सरकार ने दी अंतरराज्यीय आवागमन की अनुमति

वहीं नगर परिषद सभापति ने कहा कि जिस तरह से सामान्य चिकित्सालय में तेज गर्मी होने के कारण मरीजों को परेशानी आ रही थी. उसे देखते हुए नगर परिषद की ओर से कूलर भेंट किए गए हैं. जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Last Updated : May 24, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details