अलवर.कोतवाली पुलिस, एमआईए और शिवाजी पार्क थाना इलाके में शिक्षण संस्थानों के समीप तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और बीड़ी उत्पाद बेचने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा.
शहर कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. क्योंकि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इन शिकायतों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने चार टीम बनाकर भेजी, जिन्होंने चार स्कूलों के समीप तंबाकू उत्पाद बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है.