राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: शिक्षण संस्थानों के समीप तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने शहर के कोतवाली पुलिस, एमआईए और शिवाजी पार्क थाना इलाके में शिक्षण संस्थानों के समीप तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और बीड़ी उत्पाद बेचने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कोतवाली पुलिस ने चार शिवाजी पार्क में दो और एमआईए थाना पुलिस ने चार लोगों पर कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा और किसी को भी स्कूलों के आसपास तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट नहीं बेचने दिया जाएगा.

हिंदी न्यूज़  गुटखा पान विक्रेता  तंबाकू उत्पाद  अलवर में शिक्षण संस्थान  Educational institute in alwar  Tobacco products  Gutkha paan seller
तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 9:44 AM IST

अलवर.कोतवाली पुलिस, एमआईए और शिवाजी पार्क थाना इलाके में शिक्षण संस्थानों के समीप तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और बीड़ी उत्पाद बेचने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा.

तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

शहर कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. क्योंकि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इन शिकायतों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने चार टीम बनाकर भेजी, जिन्होंने चार स्कूलों के समीप तंबाकू उत्पाद बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:पाली: 19.5 किलो अफीम दूध के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, सभी MP के निवासी

उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में पंकज दीक्षित, गोपेश अवस्थी, संजय कुमार और टेकचंद को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और खैनी सहित अन्य तंबाकू उत्पाद बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. शिक्षण संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी तंबाकू उत्पाद बेचते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने दो तथा एमआईए थाना पुलिस ने चार लोगों पर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details