अजमेर.सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में आर्थिक तंगी (suicide due to financial crisis) और मानसिक अवसाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर स्थानीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचीय. शव को परिजनों की मौजूदगी में नीचे उतारकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ें: खुलासा: चूरू में छोटी बहन ने लोहे की रॉड से की बड़ी बहन की हत्या
मृतक दिलीप सिंह के माता-पिता डेथ काफी पहले हो चुकी थी. वह घर में अकेला ही रहता था और लॉकडाउन में काम भी छूट गया था. जिसके कारण वह लंबे समय से अवसाद में था. मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुसाइड के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
धौलपुर में एक्सीडेंट
धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर पार्वती पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. घायल और मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.