अजमेर. पूरे विश्व में पर्यावरण एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. विकास की दौड़ में हम सब भूल गए हैं कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण का शुद्ध होना बेहद जरूरी है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है और आज के दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें होती है. लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जो पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जीवन में बदलाव लाते हैं.
अजमेर में जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी लॉकडाउन के 70 दिन से आज तक घर से अस्पताल साइकिल से ही आते जाते हैं. बल्कि पूर्व में भी सर्दी के दिनों भी वह अस्पताल आने-जाने के लिए साइकिल का ही उपयोग करते हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि यह सोचना जरूरी नहीं है कि लोग क्या कहेंगे, बल्कि यह जरूरी है कि आपको क्या पसंद है.
पढ़ें-विशेष: नागौर के इस गांव में 550 सालों से चली आ रही है पर्यावरण संरक्षण की परंपरा
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव महेश्वरी कोरोना वॉरियर्स है. वे जेएलएन अस्पताल में कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं. 57 वर्षीय डॉ. माहेश्वरी बताते हैं कि बचपन में साइकिल, जवानी में मोपेड और नोकरी लगी तो घर में दो-दो कारें आ गईं. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि वह अस्पताल आने-जाने के लिए कार का उपयोग नहीं कर सकते, लेकिन अस्पताल उनके घर से ढाई किलोमीटर की दूरी पर है तो ऐसे में आने-जाने के लिए वे साईकिल का उपयोग करते हैं.
पर्यावरण के बचाव में मिलता है सहयोग
माहेश्वरी का कहना है कि इससे पर्यावरण के बचाव में सहयोग मिलता है. साथ ही खुद की फिटनेस के लिए भी साइकिलिंग फायदा पहुंचाती है. डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि इस उम्र में कई लोगों को घुटने की बीमारियां हो जाती है, लेकिन उनके घुटने फिट हैं. उन्होंने बताया कि सर्दियों के दिनों में वह अक्सर अस्पताल आने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण सड़कें खाली थी, तब से ही उनके घर से अस्पताल आने-जाने का माध्यम उनका साइकिल ही है.