राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: लॉकडाउन के कारण नसीराबाद पोस्ट ऑफिस का कार्य प्रभावित, सिर्फ लेन-देन का काम जारी

कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते जहां आम जीवन और यातायात परिवहन की रफ्तार थम गई है. वहीं कई आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. अजमेर में इसका असर भारत सरकार के उपक्रम प्रधान डाक घर में भी दिखने को मिल रहा है.

By

Published : Apr 9, 2020, 7:32 PM IST

अजमेर की खबर, post office closed
अजमेर में बंद पड़े पोस्ट ऑफिस

नसीराबाद (अजमेर). देश और दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से सोशल मिडिया से संदेशों के आदान– प्रदान का प्रभावी जाल बिखरा हुआ है. मगर संदेशों सहित अन्य सेवाओं के लिए आज भी डाकघर की विश्वनीय सेवाओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते जहां आम जीवन और यातायात परिवहन की रफ्तार थम गई है. इसका असर कई आवश्यक कार्यों के साथ कस्बे के नजदीक स्थित क्षेत्र के भारत सरकार के उपक्रम प्रधान डाक घर में भी दिख रहा है.

नसीराबाद पोस्ट ऑफिस का कार्य प्रभावि

लॉकडाउन के कारण पत्र, पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट की बुकिंग और डिस्पैच की व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है. क्योंकि डाक आने-जाने का सिलसिला थम गया. लेकिन प्रधान डाकघर में संयुक्त बैंक की व्यवस्था काउंटर खुला रहने से लेन-देन का कार्य निर्बाध रूप से चल रहा हैं. इसके अलावा बचत खाता, एफडी मासिक आय खाता सहित कई कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने जब प्रधान डाकघर का जायजा लिया तो वहां पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. जहां डाकघर में आम दिनों में भारी भीड़ नजर आती थी. मगर लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ था. यहां एक खिड़की के माध्यम से सभी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था. डाकघर कार्मिक पोस्ट मास्टर डीके चौधरी की मौजूदगी में तैनात रहे अपने कार्यों में जुटे हुए थे तथा एक-दो लोग ही अपने कार्यवश वहां नजर आए.

पढ़ें:अजमेर: मेयर धर्मेंद्र गहलोत और पूर्व MLA राजकुमार समेत कई पार्षद पुलिस हिरासत में

पोस्ट मास्टर डीके चौधरी ने आमजन से आग्रह किया कि सरकार ने लॉकडाउन के जो मापदंड अपनाने के निर्देश दिए हैं उनकी पालना करते हुए स्वच्छता रखे और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के मध्य नजर सुकन्या, पीपीएफ और एसएसए योजना धारकों को आगामी 20 जून तक डिफाल्ट से मुक्त रखा गया है. साथ ही आमजन को परेशानी नहीं हो. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details