राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कौमी एकता का नजारा...रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सर्व समाज के लोग - rajasthan

ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर में अन्नय कौम के आपसी सौहार्द की मिसाल देखी गई. सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व के लोगों ने हिस्सा लिया. अजमेर के अलावा राजस्थान के विभिन्न शहरों से लोग इसमें शिरकत करने आए.

कौमी एकता का नजारा

By

Published : May 29, 2019, 11:55 PM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने के लिए पुष्कर रोड पर विश्राम स्थली के सामने स्थित लालगढ़िया पैलेस में बुधवार 29 मई को एक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कुमार शर्मा, अमित भंसाली, अंजुमन सदस्य सैयद मुनव्वर एंड पार्टी की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत कर कौमी एकता का परिचय दिया.

रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सर्व समाज के लोग

रोजा इफ्तार सायं 7 बजे के बाद शुरू हुआ, जिसमें मसानिया भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज,नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह छाबड़ा ,फादर कॉसमॉस शेखावत अंजुमन सदर सैयद मोईन हुसैन चिश्ती ,पूर्व सैयद गुलाम किबरिया ,तारागढ़ दरगाह कमेटी सदर मोहसिन सुल्तानी सहित विभिन्न धर्मों के लोग उपस्थित रहे.

सैयद मुनव्वर चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजा इफ्तार पार्टी में आपसी सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है. अजमेर से ही नहीं बल्कि राजस्थान के विभिन्न शहरों से लोग इसमें शिरकत करते हैं. शहर के गणमान्य लोग प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न धर्मगुरु भी शामिल होते हैं. आमजन में भाईचारे की भावना से ही विश्व में शांति का पैगाम जाता है.

रोजा इफ्तार पार्टी में सैयद मुनव्वर चिश्ती द्वारा सूरत में हुए हादसे के लिए भी दुआ की गई. दुआ में सबके हाथ एक साथ उठे और हादसे में मृत्यु हुई लोगों को दुआओं के साथ श्रद्धांजलि दी गई.इफ्तार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी धर्म और कौम के लोगों को एक ही समय पर एक जाजम पर बैठाना है. कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों की और से विश्व मे शांति कायम हो इसके लिये भी दुआ की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details