राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना संक्रमण जागरूकता को लेकर निकाली गई वाहन रैली

अजमेर में लोगों कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से मोटरसाइकिल वाहन रैली निकाली गई. इस रैली में लगभग 105 मोटरसाइकिल चालकों ने हिस्सा लिया. वहीं रैली पटेल स्टेडियम से निकलकर शहर के अलग अलग मार्गों से गूजरी और लोगों को जागरूक किया.

Vehicle rally for Corona awareness, अजमेर न्यूज, Ajmer news
कोरोना जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली

By

Published : Oct 4, 2020, 10:51 PM IST

अजमेर. नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से रविवार को कोरोना संक्रमण जागरूक अभियान के तहत पटेल स्टेडियम से मोटरसाइकिल वाहन रैली निकाली गई. जिसमें लगभग 105 मोटरसाइकिल को शामिल किया गया. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.

कोरोना जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली

वाहन रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा वह नगर निगम आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं सभी आगंतुकों को नगर निगम की ओर से निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया. वाहन रैली पटेल स्टेडियम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही थी. जिस तरह से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना सभी नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया.

ये पढ़ें:अजमेर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, कई विधायक रहे नदारद

रैली को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा ने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया गया. जिससे वह कोरोना से बचने के उपायों को लेकर ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे को जागरूक कर सकें. साथ ही कहा कि लगातार प्रशासन की ओर से रैली निकालकर और पुलिस बल द्वारा कोरोना संक्रमण जागरूक मार्च निकालकर भी संदेश दिया जा रहा है. उसी के तहत रविवार को रैली को पटेल स्टेडियम से रवाना किया गया.

विभिन्न मार्गों से निकली जागरूक रैली

बता दें कि मोटरसाइकिल वाहन रैली पटेल स्टेडियम से प्रारंभ होकर केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड, जम्मू होटल ,कुंदन नगर ,सीआरपीएफ ब्रिज राजा साइकिल चौराहा, मेयो कॉलेज, 9 नंबर पेट्रोल पंप, आदर्श नगर, पर्वतपुरा बायपास, परबतपुरा चौराहा से पुन मार्टिंडल ब्रिज मृदंग सिनेमा, श्रीनगर रोड होती हुई राजा साइकल चौराहा पर समाप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details