अजमेर. नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से रविवार को कोरोना संक्रमण जागरूक अभियान के तहत पटेल स्टेडियम से मोटरसाइकिल वाहन रैली निकाली गई. जिसमें लगभग 105 मोटरसाइकिल को शामिल किया गया. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.
वाहन रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा वह नगर निगम आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं सभी आगंतुकों को नगर निगम की ओर से निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया. वाहन रैली पटेल स्टेडियम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही थी. जिस तरह से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना सभी नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया.
ये पढ़ें:अजमेर में कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज, कई विधायक रहे नदारद