अजमेर. मेघवाल ने सोमवार को अजमेर नगर निगम और जिले की अन्य निकाय के चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता की. मेघवाल ने आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो वर्ष वर्तमान गहलोत सरकार ने बैड गवर्नेंस को प्रमोट किया है. उन्होंने कहा कि सरपंच आंदोलन कर रहे हैं, केंद्र सरकार से पंचायतों के लिए जो पैसा आता है उसको राज्य सरकार पीडी खाते (Personal Deposits Account) में डाल रही है. पीडी खाते में पैसा डालने के बाद जो योजना राज्य सरकार को ठीक लगे उसमें उसका उपयोग किया जा सकता है.
जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती करना गुड गवर्नेंस नहीं है. मेघवाल ने गहलोत सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डों का परिसीमन कांग्रेस ने अपने तरीके से किया है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वार्डों को छोटा कर दिया. जहां उन्हें लग रहा था कि भाजपा यहां आराम से जीत सकती है, वहां मतदाताओं की संख्या ज्यादा कर दी. पूरे राजस्थान में इस तरह की कई शिकायतें मिल रही हैं. कांग्रेस ने परिसीमन में असमानता है कि जो सत्ता का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की नामावली जानबूझकर देरी से जारी की गई है. यह सरकार अस्थिरता के भाव से ग्रसित है. उनके मन में बराबर सरकार गिरने का भाव रहता है. सत्ता के दो केंद्रों में बैठी हुई सरकार नजर आती है, इसलिए सरकार के मुखिया एवं कांग्रेस के नेताओं के मन में अस्थिरता का भाव सदैव रहता है.
काम नहीं, कांग्रेस केवल विरोध करती है...
मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धरना-प्रदर्शन बहुत किए. नागरिक संशोधन अधिनियम का कभी अशोक गहलोत समर्थन करते थे, अब लागू हुआ तो गहलोत ने विरोध करना शुरू कर दिया. जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटना, ट्रिपल तलाक और अब किसानों के मुद्दे पर विरोध कर रहे हैं. राजस्थान में सरकार अस्थिर है, यह केवल धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता के हित में पूर्ववर्ती सरकार अच्छी योजनाएं शुरू की थी, इसमें भामाशाह योजना का पूरे देश में बेंच मार्क था. उसको बंद कर दिया गया. कांग्रेस सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब तबके के लोगों को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिलता.
अंबेडकर भवन निर्माण योजना पर भी रोक लगा दी...