राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री मेघवाल का ताबड़तोड़ हमला...कहा- काम कुछ नहीं, दो वर्षों में गहलोत सरकार ने दिया बैड गवर्नेंस - cm gehlot bad governance

भारत सरकार से जो भी पैसा आता है, उसका राज्य सरकार डायवर्जन करती है. यह आरोप केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लगाए हैं. सोमवार को पीसी के दौरान मेघवाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो वर्षों में गहलोत सरकार ने बैड गवर्नेंस दिया और सत्ता का दुरुपयोग किया.

meghwal targeted gehlot government
केंद्रीय मंत्री मेघवाल का ताबड़तोड़ हमला

By

Published : Jan 18, 2021, 11:07 PM IST

अजमेर. मेघवाल ने सोमवार को अजमेर नगर निगम और जिले की अन्य निकाय के चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता की. मेघवाल ने आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो वर्ष वर्तमान गहलोत सरकार ने बैड गवर्नेंस को प्रमोट किया है. उन्होंने कहा कि सरपंच आंदोलन कर रहे हैं, केंद्र सरकार से पंचायतों के लिए जो पैसा आता है उसको राज्य सरकार पीडी खाते (Personal Deposits Account) में डाल रही है. पीडी खाते में पैसा डालने के बाद जो योजना राज्य सरकार को ठीक लगे उसमें उसका उपयोग किया जा सकता है.

केंद्रीय मंत्री मेघवाल का ताबड़तोड़ हमला

जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती करना गुड गवर्नेंस नहीं है. मेघवाल ने गहलोत सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डों का परिसीमन कांग्रेस ने अपने तरीके से किया है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वार्डों को छोटा कर दिया. जहां उन्हें लग रहा था कि भाजपा यहां आराम से जीत सकती है, वहां मतदाताओं की संख्या ज्यादा कर दी. पूरे राजस्थान में इस तरह की कई शिकायतें मिल रही हैं. कांग्रेस ने परिसीमन में असमानता है कि जो सत्ता का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की नामावली जानबूझकर देरी से जारी की गई है. यह सरकार अस्थिरता के भाव से ग्रसित है. उनके मन में बराबर सरकार गिरने का भाव रहता है. सत्ता के दो केंद्रों में बैठी हुई सरकार नजर आती है, इसलिए सरकार के मुखिया एवं कांग्रेस के नेताओं के मन में अस्थिरता का भाव सदैव रहता है.

काम नहीं, कांग्रेस केवल विरोध करती है...

मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धरना-प्रदर्शन बहुत किए. नागरिक संशोधन अधिनियम का कभी अशोक गहलोत समर्थन करते थे, अब लागू हुआ तो गहलोत ने विरोध करना शुरू कर दिया. जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटना, ट्रिपल तलाक और अब किसानों के मुद्दे पर विरोध कर रहे हैं. राजस्थान में सरकार अस्थिर है, यह केवल धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता के हित में पूर्ववर्ती सरकार अच्छी योजनाएं शुरू की थी, इसमें भामाशाह योजना का पूरे देश में बेंच मार्क था. उसको बंद कर दिया गया. कांग्रेस सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब तबके के लोगों को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिलता.

पढ़ें :जालोर बस अग्निकांड पर भड़की सियासत...अब वसुंधरा ने की दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

अंबेडकर भवन निर्माण योजना पर भी रोक लगा दी...

गहलोत पर तंज कसते हुए केंद्र मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि गरीब आदमी को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिलता तो क्या अशोक गहलोत को पेट में दर्द हो जाता. यह विरोधाभास से गिरी हुई सरकार है. दो वर्षों से भर्तियां नहीं निकाली गईं, बिजली के बिल माफ नहीं किए गए, किसानों का पूरा ऋण माफ नहीं हुआ, गुड गवर्नेंस देने की बात कही थी जो नहीं मिला. यहां तक कि सामाजिक सरोकार के विषय में पूर्वर्ती सरकार ने सामाजिक समारोह के लिए अंबेडकर भवन निर्माण किए जाने की योजना थी, उसको भी रोक दिया गया.

दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े...

मेघवाल ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी, हेरिटेज योजना, हृदय योजना, अमृत योजना, प्रसाद योजना केंद्र सरकार ने दी, लेकिन उस पर भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ब्रेक लगा दिए. दो वर्षों में ठेकेदारों को पेमेंट नहीं हुए, जिस कारण विकास के काम अटक गए और नए काम नहीं हुए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को रोकने वाली, बैड गवर्नेंस देने वाली सरकार है. दो वर्षों में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. जनता से सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए.

पढ़ें :प्री-बजट मीटिंग : आगामी बजट में राज्य के लिए केन्द्रीय अनुदान की मांग...जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने की गुजारिश

हम जनता के बीच लेकिन कांग्रेस ने तो लिस्ट भी जारी नहीं की...

निकाय चुनाव में हम जनता के बीच में हैं. एक सवाल के जवाब में मेघवाल ने कहा कि भाजपा का संगठनात्मक ढांचा मजबूत है. प्रदेश जिला और निकाय स्तर तक समन्वय समितियां बनाई गई थीं. सभी से रायशुमारी करके पैनल प्रदेश स्तर को भेजा गया था, जहां से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, लेकिन कांग्रेस ने तो लिस्ट भी जारी नहीं की. यही वजह है कि कांग्रेस को 6 जगह प्रत्याशी भी नहीं मिले. उन्होंने कहा कि भाजपा अजमेर नगर निगम सहित जिले के सभी निकाय चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह से आशान्वित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details