राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, शांति भंग में दो गिरफ्तार - two arrest

अजमेर के देवडूंगरी इलाके में एक घर में धर्म शिक्षा के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए एक शराबी शख्स हंगामा मचा दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि धर्म परिवर्तन की खबर सुनकर मौके पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ता भी पहुंच गए. मामला तनाव में देख अजमेर के पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस ने दोनों ओर से शिकायत दर्ज कर ली है. वही हंगामा कर रहे शराबी व्यक्ति सहित दो जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

By

Published : Jul 24, 2019, 3:44 AM IST

अजमेर.जिले के किशनगढ़ के देव डूंगरी इलाके में एक शख्स ने शराब के नशे में पड़ोस में रहने वाले ईसाई परिवार की एक महिला पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. वहीं धर्म परिवर्तन की खबर सुनकर हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए. तनाव की स्थिति को देखते हुए किशनगढ़ थाना पुलिस भी वहां पहुंची.

धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

बता दें कि हंगामें के कुछ देर बाद अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर आ गए. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए दोनों पक्षों को थाने बुला लिया. पुलिस ने बारी-बारी से दोनों पक्षों को सुना उसके बाद दोनों ही पक्षों से पुलिस ने उनकी शिकायतें ले ली है. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि क्षेत्र में रहने वाले क्रिश्चियन परिवार के घर प्रार्थना सभा हर सप्ताह होती है इसमें आसपास रहने वाले कुछ परिवार अपनी मर्जी से शामिल होते हैं.

इनमें हंगामा कर रहे शख्स की नाबालिग बेटी भी प्रार्थना सभा में जाती है. यह बात हंगामा कर रहे व्यक्ति को नागवार लगी और उसने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस पड़ताल में धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. यह बात हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी समझ आ गई और वह धीरे धीरे मौके से निकल गए. जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग के आरोप में शराब पीकर हंगामा मचा रहे व्यक्ति सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में सीआई राजेंद्र खंडेलवाल का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. कुछ लोगों ने आरोप लगाए हैं तो उनकी भी जांच की जाएगी. वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने भी इस तरह के किसी धर्म परिवर्तन से इंकार किया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details