अजमेर.जिले के किशनगढ़ के देव डूंगरी इलाके में एक शख्स ने शराब के नशे में पड़ोस में रहने वाले ईसाई परिवार की एक महिला पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. वहीं धर्म परिवर्तन की खबर सुनकर हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए. तनाव की स्थिति को देखते हुए किशनगढ़ थाना पुलिस भी वहां पहुंची.
बता दें कि हंगामें के कुछ देर बाद अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर आ गए. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए दोनों पक्षों को थाने बुला लिया. पुलिस ने बारी-बारी से दोनों पक्षों को सुना उसके बाद दोनों ही पक्षों से पुलिस ने उनकी शिकायतें ले ली है. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि क्षेत्र में रहने वाले क्रिश्चियन परिवार के घर प्रार्थना सभा हर सप्ताह होती है इसमें आसपास रहने वाले कुछ परिवार अपनी मर्जी से शामिल होते हैं.