अजमेर. जिले के क्रिश्चिन गंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हथियारों से हवाई फायर करने और हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
हथियारों से हवाई फायर करने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत और अजमेर उत्तर से डॉ. प्रियंका रघुवंशी के निर्देशन में क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉक्टर रवीश कुमार सांवरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. महर्षि दधीचि वाटिका में हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें-Special: ख्वाजा गरीब नवाज की याद में पत्थर के भी निकले आंसू...अल्लाह के बंदे से मोहब्बत की अनूठी मिसाल है आना सागर पहाड़ी
थानाधिकारी डॉ. रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शादी समारोह में फायरिंग करने और हथियार लहराने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि तीनों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं, लेकिन इस तरह सार्वजनिक समारोह में हवाई फायर कर हथियारों का इस तरह प्रयोग करना गैरकानूनी माना गया है. पुलिस ने समारोह स्थल पर प्रयोग किए गए हथियारों को जब्त कर लिया है और आगे तफ्तीश की जा रही है.