राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में अनियंत्रित कार पेट्रोल पंप में घुसी, 3 युवक घायल - byavar

अजमेर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेट्रोल पंप की ओर मुड़ गई. हादसे के दौरान तीन लोग घायल गए हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

अजमेर में अनियंत्रित कार पेट्रोल पंप में घुसी

By

Published : Jul 21, 2019, 6:37 PM IST

अजमेर.ब्यावर रोड स्थित रेलवे अस्पताल के समीप से गुजर रही कार अनियंत्रित होकर अचानक गंगवाल पेट्रोल पंप में जा घुसी. हादसे के दौरान पेट्रोल पंप मौजूद तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारी शामिल हैं. घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिसे मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है.

हादसे के दौरान एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. वहीं पेट्रोल पंप पर तैनात दो कर्मच्री जख्मी हो गए. जिन्हें जेएलएन अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. हादसे के दौरान एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

अजमेर में अनियंत्रित कार पेट्रोल पंप में घुसी

पेट्रोल पंप मालिक कैलाश गंगवाल का कहना है कि कार असंतुलित कार पेट्रोल पंप पर जा घुसी. जहां पहले मौजूद एक कार से जा टकराई. रामगंज थाना पुलिस के एएसआई समंदर सिंह ने बताया कि हादसे में 3 लोगों को चोटें आई हैं. फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details