राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सूने पड़े मकान में चोरी करने पहुंचे थे शातिर, ग्रामीणों ने दबोचा

अजमेर जिले के केकड़ी इलाके के राजपुरा रोड़ पर एक सूने मकान में चोरी करने पहुंचे थे. लेकिन पड़ोसियों को वारदात की भनक लग गई. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मकान को घेर लिया.

villagers caught theft, ग्रामीणों ने चोरों को दबोचा

By

Published : Aug 26, 2019, 11:28 PM IST

केकड़ी/अजमेर. जिले के राजपुरा रोड़ पर एक सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात लोगों की जागरुकता की वजह से टल गई. वहीं मामले में एक आरोपी को लोगों ने घेरकर पीछा करते हुए दबोच लिया तो एक आरोपी पुलिस ने पकड़ा है. जानकारी अनुसार शहर के राजपुरा रोड़ पर अजय राणावत के मकान में तीन जने लाठी लिए दिनदहाड़े घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. मकान मालिक अजय राणावत बाहर नौकरी पर था. वहीं उसकी मां केकड़ी मे बीसीएमओं आॉफिस मे ड्युटी पर थी.

अजमेर: सूने पड़े मकान में चोरी करने पहुंचे थे शातिर, ग्रामीणों ने दबोचा

संदिग्ध युवकों के सूने मकान मे घुसने पर आस-पड़ौस के लोगों ने टोका तो उन्होने टीवी ठीक करने की बात कही. पड़ोसियों ने युवकों की संदिग्ध हरकतों पर मकान मालिक से दूरभाष पर जानकारी दी तो उसके इस तरह की बात से इनकार कर दिया. मकान मालिक ने किसी को भी मकान पर भेजनी की बात से इनकार दिया. इस पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घर को घेर लिया. मोहल्ले में शोर सुनकर चोर लाखों के आभूषण सहित दीवार फांदकर खेतों मे भागने लग गए, लेकिन छत से कूदते समय आभूषण मकान के पीछे खेत में गिर गए जिसे लोगों ने कब्जे मे ले लिया.

ये भी पढ़ें: गहलोत के मंत्री ने राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर मायावती के बयान को बताया मोदी का डर

लोगों की भीड़ ने एक युवक गोरु उर्फ गोर्वधन पुत्र दुर्गासिंह निवासी तिरुपति होटल के सामने अमजेर रोड़ केकड़ी को खेत मे दबोच लिया. वहीं अन्य दो युवक फरार हो गए. चोरी की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ के हाथ चढ़े चोर की लोगों ने जमकर धुनाई भी की. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों ने युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

पुलिस ने भी त्वरितता दिखाते हुए एक अन्य युवक शक्ति सिंह पुत्र नन्द सिंह दरोगा अशोक नगर निवासी सापुण्दा रोड़ केकड़ी को खोजबीन करते हुए पकड़ लिया. वहीं तीसरा युवक अभी भी फरार है. इस संबंध मे मकान मालिक की मां ने केकड़ी पुलिस थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है.

बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण लेकर भाग रहे थे चोर:

चोरों ने सूने मकान से लाखों के आभूषण चुरा लिए लेकिन लोगों की सजगता के चलते ये आभूषण चोरी होने से बच गए. परिजनों ने बताया कि देवउठनी ग्यारस में उनके घर में बेटियों की शादी है जिसके चलते लाखों रुपए के आभूषण खरीद कर रखे हुए थे. चोरों ने सोनी की रखड़ी,झूमरी,अगूंटी सहित करीब 8 तोला सोने के आभूषण चुराकर भाग रहे थे.

गोरु ने रची थी साजिश:

दिनहदहाड़े सूने मकाने मे चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी का असफल प्रयास करने वालों मे से गोरु उर्फ गोरधन कई चोरी की वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुका है. गोरु फिरोज गैंग का सदस्य है. आरोपी जेल की हवालात भी काट चुका है. अभी आरोपी पैरोल पर बाहर चल रहा है. आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातें भी खुलने की संभावना है. फिलहाल केकड़ी पुलिस द्वारा आरोपियों से तीसरे युवक के बारें में और अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details