अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने के लिए आई युवती ने कोतवाली थाना पुलिस में टैक्सी चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद युवती ने रुपए के लेनदेन के विवाद के चलते झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की बात को भी कबूला है.
बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे निवासी युवती ने रात में आकर सुरसुरा निवासी टैक्सी चालक बंटी उर्फ राजकुमार शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद बयानों में उसने झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कबूली है. पुलिस ने बताया कि उसको जब मेडिकल के लिए ले जाया गया, तो उसने मेडिकल के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिया.