राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः विधवा और उसके बेटे से मारपीट का एक माह पुराना VIDEO VIRAL, FIR दर्ज

अजमेर में मारपीट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को एक और मामला सामने आया है, हालांकि यह प्रकरण एक माह पुराना है जिसमें एक विधवा और उसके बेटे को कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं. मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अजमेर में मारपीट का मामला, Case of assault in Ajmer
विधवा महिला और उसके बेटे से मारपीट

By

Published : Nov 19, 2020, 5:35 PM IST

अजमेर. जिले में विधवा और उसके बेटे के साथ मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो रामगंज थाना क्षेत्र के खानपुरा रोड स्थित सुभाष नगर का है. हालांकि यह मामला एक महीने पहले का है, लेकिन इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला व उसके बेटे के साथ कुछ लोग बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रही महिला ने एसपी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार भी लगाई है.

विधवा महिला और उसके बेटे से मारपीट

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित महिला मंजू बागड़ी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी के समक्ष पेश होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई. पीड़िता ने बताया कि वह विधवा है और मजदूरी कर अपना और बच्चों को पेट पाल रही है.

पढ़ेंः नगरपालिका चुनावों को लेकर तेज हुई सरगर्मियां, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की मैराथन बैठकें शुरू

उसके पड़ोस में रहने वाले सुनील, दिनेश, राजेश सहित अन्य लोग गली में अवैध रूप से गेट निकाल रहे थे. जिसका उसने विरोध किया तो उसे और उसके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इस मामले को एक महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की गई है. महिला ने बताया कि वह एक महीने से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

पढ़ेंःप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, राठौड़ ने लगाया सरकारी बदइंतजामी का आरोप, की ये मांग

इस मामले को लेकर जब रामगंज थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद ही पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. जल्द ही चालान भी पेश कर दिया जाएगा. इसके साथ ही थानाधिकारी नेगी ने बताया कि आरोपी पक्ष के वृद्ध ने पीड़िता के बेटे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details