राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 3 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों का धरना

अजमेर में राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया. साथ ही लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

Ajmer news, teachers protested, अजमेर समाचार
अजमेर में 3 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों का धरना

By

Published : Dec 26, 2019, 4:06 PM IST

अजमेर. राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर जुटे शिक्षकों ने 3 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही धरना देकर सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की गई है. शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 2004 से पूर्व पद स्थापित शिक्षक एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त होता है, जबकि 2004 के पश्चात नियुक्त कार्मिकों को नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशन दी जाती है.

अजमेर में 3 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों का धरना

नवीन पेंशन स्कीम किसी भी दृष्टि से सेवानिवृत्ति के पश्चात शेष जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित नहीं करती है. उच्च न्यायालय भी नवीन पेंशन स्कीम की आर्थिक सुरक्षा को देखते हुए नकार चुका है. सत्यनारायण शर्मा ने मांग की है कि 2004 के पश्चात नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए. इसके अलावा शिक्षकों को छठे और सातवें वेतन मान केंद्र के अनुरूप नहीं देकर उनमें अनेक विसंगतियां रख दी गई है.

शिक्षक संगठनों के आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने इन विसंगतियों के अध्ययन और निवारण के लिए सामंत कमेटी का गठन किया था. सामंत कमेटी का प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत कर दिया गया, लेकिन समिति की सिफारिशों को आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया. शर्मा ने सामंत कमेटी की सिफारिशों को तत्काल सार्वजनिक करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- अजमेर में हजरत निजामुद्दीन ट्रेन उतरी पटरी से, नहीं हुई कोई जनहानि

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष देव लाल गोचर ने बताया कि राज्य सरकार के कार्य को 1 जुलाई 2019 से बकाया 5 फीसदी महंगाई भत्ता देने की सरकार तत्काल घोषणा करें. उन्होंने कहा कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर यदि सरकार का सकारात्मक रुख नहीं रहता है, तो प्रदेश इकाई संघर्ष की आगामी रणनीति तैयार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details