राजस्थान

rajasthan

दीपावली से पहले नगर निगम का विशेष सफाई अभियान शुरू, वार्ड 1 से हुआ आगाज

By

Published : Oct 21, 2020, 6:26 PM IST

अजमेर नगर निगम अतिरिक्त संसाधनों के साथ इस बार दिवाली तक शहर में विशेष सफाई अभियान चला रहा है. अभियान दिवाली तक जारी रहेगा जिसमें पूरे शहर में सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

नगर निगम सफाई अभियान, Municipal cleaning campaign
नगर निगम का विशेष सफाई अभियान शुरू

अजमेर.आमतौर पर दिवाली से पहले लोग अपने घरों की सफाई में जुट जाते हैं, लेकिन इस बार नगर निगम ने सभी वार्डो में विशेष सफाई का अभियान शुरू कर दिया है. हरिभाऊ उपाध्याय नगर से नगर निगम ने दिवाली विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है.

नगर निगम का विशेष सफाई अभियान शुरू

अजमेर नगर निगम अतिरिक्त संसाधनों के साथ दिवाली तक शहर की विशेष सफाई अभियान चला रहा है. नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी खुशाल यादव ने बताया कि दीपावली नजदीक है. ऐसे में नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अतिरिक्त संसाधन लगाकर सभी वार्डों में सफाई कर्मचारी सफाई करेंगे.

यादव ने कहा कि सफाई स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. नगर निगम के मूल कर्तव्य में सफाई विशेष है. दीपावली पर विशेष सफाई अभियान के तहत अतिरिक्त संसाधन और सफाई कर्मियों को लगाया जा रहा है. जिससे सभी वार्डों में दिवाली तक बेहतर सफाई हो और शहर स्वच्छ बने.

इस अभियान का उद्देश्य है कि लोगों में जो नगर निगम के प्रति धारणा है, वह बदले और उन्हें पर विश्वास हो कि नगर निगम उनके स्वास्थ्य और सफाई के प्रति सचेत है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नालियों और सड़कों की सफाई, कटीली झाड़ियां हटाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि शहर में खाली पड़े प्लॉट में अटी गंदगी को भी हटाया जाएगा. इसके लिए प्लॉट मालिकों को नोटिस दिए जाएंगे.

पढे़ंःजम्मू-कश्मीर : छात्रों की पढ़ाई में बाधा बन रही पाक सेना की गोलीबारी

यह अभियान दिवाली तक जारी रहेगा. अभियान के तहत नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रूपा राम चौधरी के अध्यक्षता में हर वार्ड में निगरानी के लिए सैनेटरी इंस्पेक्टर की टीमें लगाई गईं हैं. जिससे विशेष सफाई अभियान की मॉनिटरिंग हो और विशेष सफाई अभियान का लाभ आमजन को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details