अजमेर. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह मंगलवार सभागार में आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह की शुरुआत से पहले शैक्षणिक जुलूस निकाला गया. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत की गई. समारोह में विश्वविद्यालय के कुल 583 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई. इनमें 42 विद्यार्थियों को उनके अकादमिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक और 2 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एंडोमेंट पदक प्रदान किए गए.
अपने संबोधन में डॉ के .सीवन ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए इच्छा जागृत करने और जोखिम उठाने की क्षमता बनाए रखने का सुझाव दिया. अपने संबोधन में डॉ के.सीवन ने चरित्र निर्माण के सात पहलुओं को उजागर किया. इनमें रचनात्मक सोच और समस्या समाधान, सहयोगात्मक क्षमता, स्फूर्ति तथा अनुकूलनीयता, पहल करने की क्षमता, प्रभावशाली संप्रेषण, सूचना का मूल्यांकन एवं विश्लेषण, जिज्ञासा कल्पना व एकाग्रता है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने तथा उसमें सर्वोत्कृष्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया.