अजमेर. पुलिस लाइन परिसर स्थित डिस्पेंसरी में जहां अब तक मरीजों का इलाज होता था. उसी जगह पर पुलिस अधिकारी और जवान कंप्यूटर में किताबी ज्ञान से खुद को अब अपडेट करेंगे. यहां लगभग 70 साल से पुलिस लाइन में स्थित सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल की नींव अब हिल चुकी है. कोरोना संक्रमण काल के बीच यह फैसला पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा लिया गया है. जहां काफी संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते थे, उस भवन से सरकारी डिस्पेंसरी को अब हटा दिया गया है.
बता दें कि पुलिस लाइन में स्थित डिस्पेंसरी से मरीजों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस के कामकाज में भी इससे मुश्किलें आ रही थी. अब ऐसे में पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने डिस्पेंसरी को राजकीय बालूपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन के पीछे QRT के लिए बनाए गए कमरे में ट्रांसफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें :एमबीएस अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, बुजुर्ग को एडमिट नहीं करने पर हुई मौत