राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइक चोर बागरिया गैंग का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार... 22 बाइक बरामद - Ajmer News

अजमेर पुलिस ने बाइक चोर बागरिया गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सदस्यों से 22 चोरी की बाइकें भी बरामद की गईं हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं.

बाइक चोर गैंग,  7 बाइक चोर गिरफ्तार,  22 बाइक बरामद, bike thief gang,  7 bike thieves arrested , 22 bikes recovered
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 10:37 PM IST

अजमेर. जिले में चोरी, लूट, नकबजनी की बढ़ रही वारदातों के बीच मांगलियावास थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पीसांगन पुलिस ने जिले में बाइक चोरी की वारदातों में शामिल बागरिया गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 मोटरसाइकिल बरामद की है.

अजमेर में बढ़ रही चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से किए जा रहे हैं प्रयासों के बीच मंगलवार को बड़ी सफलता पीसांगन थाना पुलिस को मिली है. पुलिस ने बागरिया गैंग के 7 सदस्यों को बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पीसांगन थाने में परिवादी रणजीत सिंह 1 जुलाई को बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें-गेस्ट हाउस में हुए मर्डर का खुलासा: साले ने गला घोंटकर की थी जीजा की हत्या, बहन को तलाक देने और ब्लैक मेलिंग करने से था नाराज

इसी तरह परिवादी गणपत सिंह ने 4 अप्रैल को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. दोनों ही मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी थी. इस दौरान पुलिस को संदीप, सुरेश उर्फ आडिया बागरिया, प्रकाश उर्फ कालिया, सूटी उर्फ सुआ से पूछताछ की गई. इन आरोपियों की निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गई. आरोपियों ने अजमेर नागौर पाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी व अन्य चोरी की वारदातें कबूल की हैं.

Last Updated : Aug 10, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details