अजमेर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अहम घोषणा स्कूली विद्यार्थियों के लिए की गई है. इसमें शनिवार को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए नो बैग डे की घोषणा की गई है. यानि 6 दिन पुस्तक-कॉपियों से भारी-भरकम बैग ले जाने की जगह विद्यार्थियों को अब 5 दिन ही बैग ले जाना होगा.
शनिवार को भारी भरकम बैग से सरकार ने विद्यार्थियों को राहत दी है. शनिवार को स्कूलों में सांस्कृतिक और सह शैक्षणिक गतिविधियां होंगी. पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी शनिवार को ही रहेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा से विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी खुश हैं. उनका कहना है, कि शनिवार को भारी-भरकम बैग से राहत देकर विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने की सरकार ने अच्छी कोशिश की है.