राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: कोट-शेरवानी के बाद अब Safa With Mask का ट्रेंड भी शुरू

राजस्थानी साफा प्रदेश की पहचान है. ऐसे में अजमेर में मैचिंग मास्क विद शेरवानी के बाद मास्क विद साफा ट्रेंड में है. साफा विक्रेता अब साफे के साथ मैचिंग मास्क ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहे हैं.

अजमेर न्यूज, Safa With Mask trending
अजमेर में साफा With Mask का ट्रेंड

By

Published : Jun 14, 2020, 7:28 PM IST

अजमेर. प्रदेश में कुछ दिनों पहले पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने Safa With Twitter कैंपेन की शुरुआत की थी. इस अभियान से प्रदेश के भर के कई लोग जुड़े और सभी लोगों ने साफा बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं अब अजमेर में साफा विद मैचिंग मास्क ट्रेंड कर रहा है.

साफा के साथ मैचिंग मास्क उपलब्ध

देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण मास्क लगाना अनिवार्य है. जिसके बाद अजमेर में शादी के कपड़ों के साथ कपड़ा विक्रेताओं ने मैचिंग मास्क देने की शुरुआत की थी. वहीं अब पगड़ी व्यवसाय से जुड़े विक्रेताओं ने भी अब पगड़ी के साथ मास्क देने की शुरुआत की है. अजमेर में अब साफा की दुकानों में जोधपुरी साफा सहित गोल साफा के साथ मैचिंग मास्क बनाकर दिए जा रहे हैं. शादी समारोह में दूल्हों की पहली पसंद जोधपुरी पगड़ी रहती है. इसलिए अब जोधपुरी साफा के साथ ज्यादा से ज्यादा मास्क भी बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : आखिर कब खुलेगा गरीब नवाज का दर, ख्वाजा की राह देख रहे जायरीन

जिले के एक साफा हाउस के संचालक गोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मास्क पहनना बेहद जरूरी है. मास्क जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है. ऐसे में शादियों में भी मास्क की मांग होगी. इसको देखते हुए तरह-तरह के मास्क बनाए जा रहे हैं. जिस पैटर्न पर ग्राहक मास्क पसंद करता है. उसी पैटर्न के आधार पर ग्राहकों को मास्क भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. साथ ही एक साफा विक्रेता ने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. 3 महीनों बाद राजस्थान सरकार ने राहत देने के बाद सभी दुकानों और व्यापार को खोल दिया है.

अजमेर में साफा With Mask का ट्रेंड

अभी साफा की बिक्री हो रही कम

अब ऐसे में मास्क अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना है. इसको देखते हुए धीरे-धीरे मास्क जीवन का एक हिस्सा बन चुका है. इसलिए राजस्थानी साफा के साथ मास्क भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही साफा व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीनों से व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है, आने वाले इस साल में कोई भी शादी व समारोह नहीं है. इसके चलते इस समय साफों की बिक्री काफी कम है.

यह भी पढ़ें:SPECIAL: मोजड़ी और चप्पल निर्माण के पुश्तैनी व्यवसाय की कोरोना ने तोड़ी कमर, साढ़े चार हजार कामगार के हाथों में नहीं है काम

लॉकडाउन के कारण साफा व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए काफी ज्यादा माल मंगवा लिया गया था लेकिन लॉकडाउन में पूरा माल गोदाम में पड़ा है, ना ही व्यापार हुआ है. जो शादी-सावे थे वह भी निकल चुके हैं. अब ऐसे में साफा व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान साल उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यह पूरा साल इस प्रकार ही पूरा निकल जाएगा.

शादियों में जोधपुरी साफे की ज्यादा डिमांड

यह भी पढ़ें.अब फैशन में भी दिखने लगा कोरोना Effect, शेरवानी और कोट के साथ मिल रहा मैचिंग मास्क

बता दें कि अजमेर में कुछ दिनों पहले ही 'शेरवानी विद मास्क' का ट्रेंड चल रहा है. जिसमें शादी समारोह के लिए शेरवानी, कोट-पैंट या कुर्ता-पजामा ग्राहक खरीद रहे हैं तो उसी पैटर्न पर उन्हें मैचिंग मास्क भी ले रहे हैं. साथ ही पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने Safa With Twitter कैंपेन की शुरुआत की थी. जिसमें हर कोई इस अभियान में जुड़ा. वहीं इस साफे के चैलेंज में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी भाग लिया और महज 26 सेकेंड में उन्होंने साफा बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details