राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तालिबान के कब्जे से एशिया में बहुत फर्क पड़ने वाला है, भारत को सतर्क रहना होगा : पायलट - pilot on bjp

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भाजपा पर निशाना साधा है. पायलट ने कहा कि भाजपा को जनता का आशीर्वाद किस बात के लिए चाहिए. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर जनता पर आर्थिक भार डाला गया. कोरोना (Corona Pandemic) में लाखों लोग की मौत हुई. अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और किसान आंदोलित है. इसका परिणाम भाजपा को 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat Election) और आगामी चुनाव में भुगतने पड़ेंगे. सुनिये पायलट ने और क्या कहा...

sachin pilot on bjp yatra
सचिन पायलट का भाजपा पर निशाना...

By

Published : Aug 24, 2021, 4:07 PM IST

अजमेर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट जोधपुर से जयपुर लौटते हुए अशोक उद्यान के समीप हाईवे पर कुछ देर रुके थे. यहां शहर कांग्रेस के पायलट समर्थक कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

इस दौरान बातचीत में पायलट में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को जनता का आशीर्वाद क्यों चाहिए. जबकि केंद्र सरकार ने विषम परिस्थितियों के बीच पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर जनता पर आर्थिक भार डाला है. कोरोना महामारी से देश में लाखों लोग मर चुके हैं. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है.

सचिन पायलट का भाजपा पर निशाना...

कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलित है, उनसे बात करके कोई रास्ता निकालने के बजाय जनता से आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा निकाल रही है. इसका भाजपा को आगामी दिनों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. भाजपा से पीड़ित 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव और आगामी चुनाव में सबक सिखाएंगे. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रधान और प्रमुख कांग्रेस के बनेंगे.

पढ़ें :अल्पसंख्यकों को रिझाने और भाजपा से मजबूती से जोड़ने के लिए शुरू की गई ये नई पहल...

भारत सरकार को परिस्थितियों का आकलन कर पहले से करनी होगी तैयारी : पायलट

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़े हालातों पर कांग्रेस से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार को अफगानिस्तान (Afganistan) में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में गति लानी चाहिए. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से एशिया में बहुत फर्क पड़ने वाला है. भारत को भी बहुत ही सतर्क रहना पड़ेगा.

पढ़ें :भाजपा पर पायलट का बड़ा हमला, बोले- जनता को भ्रमित करने के लिए है जन आशीर्वाद यात्रा...जातीय जनगणना पर दी 'व्यक्तिगत राय'

भारत को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का पहले से ही आकलन कर तैयारी रखनी होगी, साथ ही पश्चिमी देशों से संवाद कर सोच समझकर कदम उठाने चाहिए. देश हित में कुछ काम होता है तो उसमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए. मेरा मानना है कि हमारी सरहदों पर चीन हमलावर हुआ, पाकिस्तान आक्रमक है. वहां कहीं न कहीं चूक भारत सरकार से हुई है.

जिले में कई स्थानों पर हुआ पायलट का स्वागत...

पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट अजमेर से सांसद रहे हैं, लिहाजा जोधपुर से जयपुर लौटते वक्त अजमेर जिले की सीमा में दाखिल होते ही पायलट समर्थकों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. खरवा, पिपलाज, मांगलियावास, अशोक उद्यान हाईवे एवं किशनगढ़ में पायलट के समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details