राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के JLN अस्पताल में इलाज कराने आए युवक की जेब से 3500 रुपए पार

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार कराने आए एक युवक की जेब से चोरों ने 3500 रुपए पार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस चोर को तलाश कर रही है.

Ajmer news, Jawaharlal Nehru Hospital, theft
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में युवक की जेब से पार हुए 3500 रुपए

By

Published : Sep 19, 2020, 11:28 AM IST

अजमेर.जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार कराने आए एक युवक की जेब से 3500 रुपए पार हो गए. पीड़ित ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. उसने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपना इलाज कराने अस्पताल में पहुंचा था, लेकिन उसकी जेब पर किसी चोर ने हाथ साफ कर लिया.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में युवक की जेब से पार हुए 3500 रुपए

नागौर के रियाबड़ी निवासी फिरोज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी आंख में परेशानी होने के बाद जवाहरलाल नेहरब चिकित्सालय में पहुंचा था, जहां पर चिकित्सक से जांच के बाद आंख पर पट्टी उसके द्वारा करवाई गई. कुछ दवा बाहर मेडिकल से लेनी थी, जब वह है मेडिकल की दुकान पर पहुंचा और जेब में हाथ डाला तो रुपए गायब मिले, जब उसने आसपास के लोगों से पूछा तो किसी को भी कोई भी जानकारी नहीं थी.

यह भी पढ़ें-अलवरः महिला को बंधक बनाकर भांजे के सामने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल...मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

इसके बाद पीड़ित फिरोज का एहसास हुआ कि उसकी जेब पर किसी ने हाथ साफ कर लिया है. जिसके बाद फिरोज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में स्थित चौकी में शिकायत लेकर पहुंचा. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक पीड़ित के पैसे बरामद नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details