अजमेर. हनुमान बेनीवाल की आरएलपी ने अजमेर नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने के साथ ही ताल ठोक दी है. जानकारी देते हुए गुरुवार को अजमेर आए खींवसर विधायक एवं आरएलपी उपाध्यक्ष नारायण बेनीवाल ने बताया कि अजमेर नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां पर बिना रिश्वत के कोई भी काम कराना आम आदमी के लिए बेहद मुश्किल है. आरएलपी अजमेर के कई वार्डों में जहां भी कोई योग्य व्यक्ति उस पार्टी से जुड़ रहा है, उसे टिकट देकर के विजय बनाने का भरसक प्रयास कर रही है.
नारायण बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी गांव की पार्टी नहीं हो करके अब प्रदेश स्तर होते हुए और राष्ट्र की ओर बढ़ने वाली पार्टी बन रही है. अभी पार्टी ने हाल ही में बहरोड़ और अलवर के निकायों में भी अपने पार्षद उतारे और जीते हैं. राजस्थान की दो पार्टियां ही प्रदेश में आज तक सत्ता का खेल खेलती रही हैं. प्रदेश के लोगों को काफी समय से तीसरे मोर्चे की कमी खल रही थी. इसके लिए ईमानदार और जिम्मेदार आरएलपी ने अपने कैंडिडेट इस बार अजमेर नगर निकाय चुनाव में खड़े करने का फैसला किया है और विश्वास जता रहे हैं कि इस बार भारी संख्या में हम अपने कैंडिडेट को विजय दिला सकेंगे. जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल भी अजमेर नगर निगम चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिए अजमेर में आएंगे.