अजमेर. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अजमेर (Bangladesh PM Sheikh Hasina Ajmer visit) आएंगी. उनकी यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल की गई. इस दौरान जयपुर रोड से काफिला सर्किट हाउस और उसके बाद दरगाह पंहुचा. मार्ग को काफिले के लिए जीरो ट्रैफिक किया गया. वहीं दरगाह को भी खाली करवाया गया. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी फाइनल रिहर्सल में मौजूद रहे.
बता दें कि शेख हसीना सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए रवाना होंगी. इस दौरान सर्किट हाउस से दरगाह तक मार्ग में पड़ने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी. निजाम गेट पर अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी, दरगाह कमेटी के नाजिम, दरगाह दीवान इस्तकबाल के लिए मौजूद रहेंगे. दरगाह को खाली करवा दिया जाएगा. वहीं महावीर सर्किल, दरगाह बाजार, नला बाजार, अंदरकोट क्षेत्र की सभी दुकानें वीवीआइपी दरगाह विजिट के दौरान बंद रहेगी. कारगेट रूट को ट्रैफिक फ्री रखा जाएगा. बुधवार को पूरे रूट पर फाइनल रिहर्सल की गई.
निजाम गेट से आस्ताने तक दोनों और लगी कनातेंः शेख हसीना की सुरक्षा के मद्देनजर दरगाह के मुख्य निजाम गेट से लेकर दरगाह में आस्ताने शरीफ तक दोनों और कनातें लगी रहेंगी. ताकि वीवीआईपी की दरगाह में मूवमेंट का अंदाजा बाहर कोई नहीं लगा सके. दरगाह की ओर खुलने वाली खिड़की-दरवाजे भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. बालकनी और छत पर भी खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. दरगाह में केवल पासधारी लोग ही रहेंगे. बुधवार को जिन लोगों को पास जारी किए जाएंगे, उनका आरटीपीसीआर भी करवाया गया है. देर शाम आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने के उपरांत ही लोगों को पास जारी किए जाएंगे.