अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) चार पारियों में संपन्न हुई. बोर्ड ने चार शिफ्ट में हुई परीक्षा में आए प्रश्न पत्र रीट की वेबसाइट पर जारी किए हैं. अभ्यार्थी www.reetbser2022.in पर प्रश्न पत्र देख सकते हैं.
आरबीएसई की ओर से आयोजित रीट परीक्षा 2022 चार पारियों में सम्पन्न हुई है. 23 जुलाई को बोर्ड ने प्रथम पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा आयोजित की थी. वहीं, द्वितीय पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा का आयोजन हुआ था. अगले दिन 24 जुलाई रविवार को सुबह और शाम की पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा हुई थी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र नहीं दिया गया था. ओएमआर शीट पर प्रश्न हल करने के बाद अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की प्रतिलिपि अपने साथ ले जाने की अनुमति दी गई थी.
चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र पढ़ें- Kalla on REET Exam 2022 : किरोड़ी के आरोपों पर बोले शिक्षा मंत्री कल्ला- रीट परीक्षा पारदर्शी रूप से हुई संपन्न...
बोर्ड जल्द ही उत्तर कुंजी जारी कर मांगेगा आपत्ति: रीट परीक्षा 2022 के चारों शिफ्ट में हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र बोर्ड ने जारी कर दिए हैं. बोर्ड जल्द ही प्रश्नों को लेकर अभ्यार्थियों को आपत्ति लगाने का अवसर भी देगा. हालांकि, बोर्ड ने प्रश्न पत्र जारी किया है. बोर्ड उत्तर कुंजी जारी करेगा इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति का अवसर देगा.
बोर्ड ने नहीं किया अभी तक स्पष्ट: रीट परीक्षा 2022 की चौथी शिफ्ट यानी रविवार 24 जुलाई को द्वितीय पारी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बारे में बोर्ड ने अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है. जबकि लाखों अभ्यर्थियों की निगाहें बोर्ड के जवाब पर टिकी हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार को अंतिम शिफ्ट में हुए पेपर के कुछ हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए. वायरल हुए पेपरों में सामाजिक अध्ययन और बाल विकास का पेपर शामिल है. सामाजिक अध्ययन के पेज नंबर 8 और बाल विकास का एक पेज वायरल हो रहा है, जबकि बोर्ड की ओर से व्यवस्था की गई थी कि परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्र में ही पेपर जमा कर लिया जाए. इसके बावजूद पेपर में कुछ भाग बाहर आ गए. सोशल मीडिया पर वायरल पेपर को लेकर बोर्ड की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.