अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए बचाव लगातार किए जा रहे हैं. वहीं अजमेर में 5 पॉजिटिव मामले मिलने के बाद उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा के आदेशों के बाद उस क्षेत्र में आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं लोगों को घरों में रहने की भी हिदायत दी गई थी.
जिसके बाद कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में केवल आवश्यक दुकान खोलने के लिए ही स्वीकृति दी गई थी लेकिन अब मेडिकल स्टोर और राशन की दुकान भी नहीं खोली जाएगी. वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने भी दरगाह क्षेत्र का जायजा लेने के दौरान ही वहां खुली मेडिकल स्टोर और राशन की दुकानों को बंद करा दिया.
पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस आए सामने...
उन्होंने कहा कि अब कर्फ्यू क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपने प्रतिष्ठान को नहीं खोलेगा. प्रशासन ने क्षेत्र में ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था को शुरू कर दिया है, इसलिए किसी व्यक्ति को दवा या खाद्य सामग्री चाहिए तो वह ऑनलाइन खरीद सकता है. जिससे संबंधित दुकानदार ही उसकी सप्लाई देगा, जिसके चलते लोगों को घर से बाहर निकलने पर अंकुश लगाया जा सकता है.