राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरएएस-2018 की मुख्य परीक्षा मंगलवार से...22 हजार 987 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा - राजस्थान

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आर एस मुख्य परीक्षा 2018 मंगलवार से शुरू होगी. 2 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसमें 22 हजार 987 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे. परीक्षा के लिए आयोग ने 82 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

आरएएस मुख्य परीक्षा कल से, 22 हजार 987 अभियार्थी होंगे प्रविष्ठ

By

Published : Jun 24, 2019, 6:02 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आर एस मुख्य परीक्षा 2018 मंगलवार से शुरू होगी. 2 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसमें 22 हजार 987 अभ्यार्थी प्रविष्ट होंगे. परीक्षा के लिए आयोग ने 82 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. खास बात यह है कि आयोग परीक्षा का आयोजन तो करवा लेगा, लेकिन परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर पाएगा.

आरएएस मुख्य परीक्षा कल से, 22 हजार 987 अभियार्थी होंगे प्रविष्ठ

आयोग की आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा कुल 1017 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होगी. इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 और टीएसपी क्षेत्र के 37 पद है. 25 और 26 जून को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा. पहली पारी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी. आयोग ने यह परीक्षा अजमेर,भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की है. अजमेर में 7 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी. यहां 2380 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. बीकानेर संभाग मुख्यालय पर 6 परीक्षा केंद्रों पर 2401 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. भरतपुर में 4 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1138 अभ्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. वहीं जयपुर में 42 परीक्षा केंद्रों पर सर्वाधिक 10959 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कुल 82 केंद्रों पर 22987 अभ्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान हाई कोर्ट के दिसंबर 2018 के आदेश के अनुसार आयोग परीक्षा का आयोजन करवा सकता है लेकिन कोर्ट के निर्णय के बिना परीक्षा का परिणाम जारी नहीं कर सकता. कोर्ट ने यह आदेश सुर ज्ञान सिंह और अन्य की याचिका पर दिया था इसके साथ ही अदालत ने सामान्य वर्ग की कटऑफ से अधिक अंक लाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने को भी कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details