अजमेर. थानागाजी गैंगरेप मामले के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इन सबके बीच प्रदेश के कई और शहरों से लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अजमेर में सामने आया है. जहां पुष्कर घूमने आई एक युवती ने पुष्कर के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. जयपुर निवासी पीड़िता का आरोप है कि पुष्कर में गाइड के तौर पर युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान युवक ने अजमेर के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. और उसके पैसे लेकर फरार हो गया. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुष्कर घूमने आई युवती से अजमेर में दुष्कर्म - युवती
पुष्कर घूमने आई एक युवती ने यहां के एक युवक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी नरेंद्र मीणा ने बताया कि शिकायत में युवती ने बताया कि 4 दिन पहले वह पुष्कर घूमने आई थी. जहां जीवन राम माली ने गाइड बनकर उससे नज़दीकियां बढ़ाई और उसके बाद युवती को लेकर अजमेर आया. जहां बस स्टैंड के सामने एक होटल में उसने युवती के साथ रेप किया. और उसके बाद उसके पैसे लेकर भाग गया.
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीड़िता का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी जीवन राम माली की तलाश में एक टीम पुष्कर भेजी है.