राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर रोडवेज सोमवार से 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाएगा काम पर - अजमेर रोडवेज

अजमेर रोडवेज सोमवार से अपने 50 प्रतिशत स्टॉफ को काम पर बुलाने जा रहा है. रोडवेज का ऑफिस शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. लेकिन अभी बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. राजस्थआन

rajasthan unlock guidelines,  ajmer roadways
अजमेर रोडवेज सोमवार से 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाएगा काम पर

By

Published : Jun 6, 2021, 10:14 PM IST

अजमेर.राजस्थान में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस दौरान जिन जिलों में संक्रमण की दर 10% से कम हुई है. उन जिलों में आम जनता को धीरे-धीरे रियायत दी जाने लगी हैं. इसी कड़ी में अजमेर रोडवेज ने भी सोमवार से 50% ऑफिस स्टाफ को वापस काम पर बुलाने वाला है.

अजमेर रोडवेज अनलॉक

पढ़ें: कोरोना से अनाथ बच्चों के लिए अच्छी योजना लाएगी सरकार, लॉकडाउन के बाद बिना संक्रमण अनलॉक की ओर बढ़ेगा प्रदेश: खाचरियावास

50% ऑफिस स्टाफ के साथ रोडवेज फिर से शुरू करेगा अपना काम

अजमेर रोडवेज स्टेशन इंचार्ज रोमेश यादव ने बताया कि अनलॉक की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत रोडवेज सोमवार से अपने 50% ऑफिस स्टाफ को बुला रहा है. जबकि 50% ऑफिस स्टाफ अभी घर पर ही रहेगा. रोडवेज का ऑफिस शाम 4 बजे तक खुला रहेगा.

अग्रिम आदेशों से पहले नहीं होगा बसों का संचालन

रोमेशयादव ने कहा कि फिलहाल बसों के संचालन को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. इसीलिए अग्रिम आदेशों के आने तक रोडवेज प्रशासन किसी भी बस का संचालन नहीं करेगा. रोडवेज प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान अपनी सभी बसों को सैनिटाइज करवा के लॉक करवा दिया है. बसों के संचालन के संबंध में अग्रिम आदेश आने पर बसों को वापस पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही संचालित किया जाएगा.

बीमार होने पर मुख्यालय को देनी होगी सूचना

यादव ने बताया कि बस स्टैंड पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस दौरान यदि स्टाफ का कोई कर्मचारी बीमार होता है तो उसे इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देनी होगी. कंट्रोल रूम इस सूचना को रोडवेज के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएगा. इसके बाद ही कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान की जाएगी. इससे पहले कोई भी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details