अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने आरएएस प्री-2021 का परीक्षा परिणाम (RAS Pre 2021 Result Released) जारी कर दिया है. आयोग ने वेबसाइट पर सफल अभ्यार्थियों के रोल नंबर अपलोड कर दिए हैं. 20 हजार 102 अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं. RPSC की ओर से विभिन्न वर्गों के कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं.
27 अक्टूबर को आरएएस प्री 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें करीब 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. 988 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था. आयोग ने परीक्षा होने के 24 दिन बाद ही परिणाम जारी कर दिया है.
RPSC ने RAS Pre 2021 का परिणाम किया जारी, यहां देखें कट ऑफ मार्क्स
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2021 (RAS Pre 2021 Result Released) का रिजल्ट परीक्षा होने के 24 दिन बाद ही जारी कर दिया है
आरपीएससी की ओर से जारी कट ऑफ मार्क्स के तहत पुरुष वर्ग में सामान्य वर्ग में कट ऑफ मार्क्स 84.72, सामान्य (टीएसपी) 80.56, ईडब्ल्यूएस 84.72, एससी 72.69, एससी (टीएसपी) 72.22, एसटी 76.85, एसटी (टीएसपी) 58.80, ओबीसी 84.72 और एमबीसी 84.72 रहा है.
महिला वर्ग में सामान्य 79.63, सामान्य (टीएसपी) 72.22, ईडब्ल्यूएस 79.63, एससी 66.20, एसटी 72.22, ओबीसी 79.63 और एमबीसी 79.63 है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर से परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आरएएस मेंस के लिए पात्र होंगे. फिलहाल आरपीएससी ने आरएसमेंस परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है.