अजमेर.शहर में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही सर्दी का सितम भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. ऐसे में नगर निगम ने शहर की सड़कों के किनारे रहने वाले घुमंतू जाति के लोगों को रैन बसेरे में रखने की व्यवस्था की है.
अजमेर रैन बसेरों में रहेंगे लोग जिससे कोविड-19 और सर्दी से उनका बचाव हो सके. इसके लिए पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है. नगर निगम ने अभियान के तहत शहर में सड़क किनारे रहने वाले घुमंतू जाति के लोगों को चिन्हित कर रैन बसेरों में रखना शुरू किया है. इस क्रम में बुधवार को पुरानी आरपीएससी बिल्डिंग के सामने सड़क के बीच डिवाइडर पर रह रहे घुमंतू जाति के लोगों को वहां से उठाने में नगर निगम के दस्ते को पसीने छूट गए.
घुमंतू जाति की महिलाओं ने निगम के दस्ते का विरोध किया. इस दौरान जब उनका सामान नगर निगम के कार्मिकों ने वाहन पर चढ़ाया, तो एक नाबालिक लड़की वहां नीचे लेट गई और नगर निगम की राजस्व अधिकारी महिला पुलिस कांस्टेबल को भद्दी भद्दी गालियां देने लगी.
पढे़ंःInterview: कांग्रेस के डिप्टी मेयर पद को लेकर नाराजगी, वरिष्ठ पार्षद उमर दराज ने कहा- असलम फारुकी पर है 420 का केस
वहीं पुलिस होने के बावजूद नगर निगम के दस्ते को वहां से वापस लौटना पड़ा. नगर निगम की राजस्व अधिकारी श्वेता चौधरी ने बताया कि इन लोगों से मंगलवार को नगर निगम के कार्मिकों ने समझाइश की थी. इसके बावजूद वह नहीं मान रहे हैं जिसकी सूचना लिखित में कुछ अधिकारी को दी जाएगी.