अजमेर.एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसमें रेलवे के गैंगमैन में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पिछले कुछ समय में अजमेर में लगातार फांसी के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार अलवर गेट थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर में रहने वाले बंटी सिंह ने फांसी लगा ली.
परिजन ने जब बंटी को फंदे से झूलता देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत फंदे से उतारकर जेएलएन अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मोर्चरी में शिफ्ट किया. इसके बाद अलवर गेट थाना पुलिस को सूचना दी गई. थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि बंटी सिंह अपने पिता की मृत्यु के बाद रेलवे के गैंगमैन के पद पर नौकरी लगा था.