अजमेर. जिले के पीर रोड निवासी एक युवक के खिलाफ एक महिला ने देह शोषण का मुकदमा दर्ज करवाया है. गंज थाना पुलिस के एएसआई शंकरलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला द्वारा पुलिस कप्तान के सामने शिकायत दी गई थी. शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.
एएसआई शंकरलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट में महिला ने रिपोर्ट दी है कि पीर रोड अजमेर का रहने वाला शमीम उसको पिछले 5 सालों से शादी का झांसा दे रहा था. उसको एक दिन बहाने से अपने घर बुलाया. इस दौरान नारियल के पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और देह शोषण किया. आरोपी ने देह शोषण के दौरान वीडियो क्लिप बना ली और उसको लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.